एक एकड़ भूमि शोधन

2 किलो ट्रायकोडर्मा 
2 किलो स्यूडोमोनास
को अलग अलग 50-50 किलो तैयार गोबर खाद में मिला कर ठंडी जगह छाँव में गोबर को फैला दें
उपयुक्त नमी के लिए पानी छिड़के
तीसरे दिन हाथ निकाल दो
पुआल से ढक कर रखें
15 दिन में आपके पास 50-50 किलो जीव होंगे ट्रायकोडर्मा और स्यूडोमोनास

शाम को सूरज ढलने के बाद  बुवाई के लिए तैयार खेत में फैला कर जुताई से मिटटी में मिला दो
अगली सुबह उपचारित बीज बो दें।

जहां ट्रायकोडरमा आपकी फसल को हानिकारक फफूंद से बचाता है 

वहीं स्यूडोमोनास पौधों की रोगरोधी शक्ति(इम्युनिटी)बढ़ाता है जिससे पोधे पर बीमारियां कम अटैक करती हैं और पेड़ मजबूत होता है तथा ये वेस्ट फॉस्फोरस को भी पौधों को उपलब्ध होने में मदद करता है।

इसके अलावा कीटनाशन के लिए बवेरिया बेसियाना तथा मेटारिज़्म अनिसोपलि का प्रयोग भी अलग अलग ऊपर बताये गए तरीकों से भूमि शोधन में किया जाता है

बीज प्रबंधन: